Gallery

Ayush Mela

Seminar 10-05-2025

प्राचार्य प्रो. डॉ.राय साहब यादव के कुशल निर्देशन मे आर्गेनान ऑफ़ मेडिसिन विभाग द्वारा BHMS 4th वर्ष के छात्रा ईशा द्वारा "ROLE OF DIET AND REGIMEN" IN COMMUNICABLE D AND ITS THERAPEUTICS विषय पर एक शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया इस शैक्षणिक आयोजन पर विभाग के प्रो. डॉ. कौशिक मैत्रा विभाग के तरफ विद्यार्थियों को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लू से बचने के लिए क्या क्या उपाय, और होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे मे बताया l इस अवसर पर बिभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ. चंद्र प्रकाश मिश्रा प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार पाण्डेय, डॉ. उमेश चद्र ( पैथोलॉजी विभाग) डॉ. कमलेश सोनी ( रिपीर्टरी विभाग) एवं डॉ. पूनम वर्मा (गायनी ) विभाग के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन से आयोजन और भी सफल एवं प्रेरणादायक बना।

Intern Seminar 07-05-2025

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष श्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी एवं प्रमुख सचिव आयुष श्री रंजन कुमार जी की प्रेरणा से एवं निदेशक होम्योपैथिक ,उत्तर प्रदेश प्रोफेसर डॉ अरविन्द वर्मा सर के आदेश के अनुपालन में व प्राचार्य प्रो. डॉ. राय साहब यादव सर के निर्देशन में दिनांक 07.05.2025 दिन बुधवार सुबह 8 बजे से 9 बजे से राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आजमगढ़ के A V हाल में इंटर्न का केस प्रेजेंटेशन सेमिनार और डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा द्वारा CHRONIC DISEASE AND MIASM विषय पर तृतीय व्याख्यान दिया गया। इंटर्न अभिषेक ने Osteoarthritis का केस प्रस्तुत किया और इंटर्न अविनाश ने Psoriais के केश का प्रेजेंटेशन प्रॉपर फॉलो अप के साथ किया। इस सेमिनार में सभी इंटर्न उपस्थित रहे।

Infrastructure

Campus


05462 297800

Call for your reach!

principalsdjh13@gmail.com

Feel free to message us!

Visit our Location

Chandeshwar, Azamgarh, Uttar Pradesh